Hazaribagh : वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन ने कहा कि ब्लड डोनेट करना सबसे बड़ा सबाब का काम होता है। जागरूकता के अभाव में लोग ब्लड डोनेट करने से कतराते हैं। साइंस कहता है कि ब्लड डोनेट करने से शरीर स्वस्थ होता। इससे किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होती है। देश ने हमें बहुत कुछ दिया है। हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम भी ब्लड डोनेट कर देश के लिये कुछ करें। मौका था ब्लड डोनेशन कैंप का। वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के बैनर तले थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर लगाया गया था। रक्तदान शिविर का उद्घाटन एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन ने किया। वहीं, शिविर की शुरुआत में एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष विनीत अग्रवाल और जनसंपर्क सचिव राजेश सेठी जैन ने रक्तदान किया। विनीत अग्रवाल ने 53वीं बार अपना ब्लड डोनेट किया है। इन दोनों के बाद ललन कुमार सिंह, पप्पू यादव, अमर जैन, प्रवीन सेठी जैन, नवीन जैन, पुनीत सिंह बग्गा, मनीष राणा, ओमनाथ कुमार, मनीष खेतान, राहुल शर्मा (नथू), अभिषेक अग्रवाल, प्रिंस कुमार, ऋषि मेहता, रवि कुमार और प्रशांत कुमार ने भी थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान किया।
रक्तदान के बाद वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन ने तमाम ब्लड डोनर्स को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। वहीं, उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके इस नेक काम के लिए साधुवाद दिया। मौके पर निर्मल जैन ने बताया कि आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर एसोसिएशन फिर से शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन करेगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष ने लोगों से इस ब्लड डोनेशन कैंप में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का आग्रह किया है।
थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए शिविर में रक्तदान कर वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन, कोषाध्यक्ष विनीत अग्रवाल, जनसंपर्क सचिव राजेश सेठी, राहुल शर्मा, मेडिकल कॉलेज के टेक्नीशियन मुरली प्रजापति, शमशाद, आर खैरी, शीला कुमारी, रीमा कुमारी, उदय कुमार, मधु कुमारी सहित कई लोग बच्चों की दुआएं बटोर गये।
इसे भी पढ़ें : RIMS की हालत बदलने को लेकर CM हेमंत रेस, की हाई लेवल मीटिंग… जानें