नई दिल्ली। आज भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो रही है, जिसमे पाँच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों का चयन होगा। चुनाव समिति की बैठक में पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी अध्यक्ष समेत कई बड़े नेता हिस्सा ले रहे हैं।
जानकारी के अनुसार पार्टी के चुनाव समिति के बैठक की कार्यवाही फिलहाल चल रही है| पार्टी केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, पश्चिम बंगाल और असम में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने की कोशिश करेगी|
इससे पहली बैठक जो 3 और 4 मार्च को हुई थी उसमे बंगाल और असम के पहले चरण के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मंथन हुआ था।