News Samvad : Army Ordnance Corps (AOC) यानी भारतीय सेना आयुध कोर में नौकरी करने का सुनहरा मौका मिल रहा है। AOC ने ग्रुप ‘सी’ के विभिन्न पदों पर वेकैंसी निकाली है। उपलब्ध पदों में विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न रिक्तियों के साथ सामग्री सहायक, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट, सिविल मोटर ड्राइवर, टेली ऑपरेटर, फायरमैन, कारपेंटर, पेंटर, एमटीएस और ट्रेड्समैन मेट्स शामिल हैं। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट आज यानी 2 दिसंबर 2024 से आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 22 दिसंबर 2024 है। Army Ordnance Corps के इस भर्ती अभियान का टारगेट कुल 723 पदों को भरना है।
ADVERTISEMENT NUMBER: AOC/CRC/2024/OCT/AOC-03 डाउनलोड करने के लिये नीचे PDF बटन पर क्लिक करें…
आवेदन शुल्क (Application Fees)
Army Ordnance Corps के लिये आवेदन करने वाले अनारक्षित/ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी और महिलाओं के लिए 250 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित है।
आयु सीमा (Age Limit)
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता और रिक्तियां (Eligibility & Vacancy 2024)
पोस्ट नाम | कुल पोस्ट | एओसी स्नातक स्तर की पात्रता 2024 |
---|---|---|
सामग्री सहायक (एम.ए.) | 19 | सामग्री प्रबंधन/इंजीनियरिंग में स्नातक या डिप्लोमा |
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (जेओए) | 27 | इंटरमीडिएट के साथ टाइपिंग गति (अंग्रेजी में 35 WPM या हिंदी में 30 WPM) |
सिविल मोटर चालक (ओजी) | 4 | मैट्रिकुलेशन के साथ वैध भारी वाहन ड्राइविंग लाइसेंस और 2 वर्ष का ड्राइविंग अनुभव |
टेली ऑपरेटर ग्रेड-II | 14 | दूरसंचार उपकरण में प्रशिक्षण के साथ मैट्रिकुलेशन |
फायरमैन | 247 | मैट्रिक परीक्षा |
बढ़ई एवं जोइनर | 7 | मैट्रिकुलेशन के साथ बढ़ईगीरी या संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाण पत्र |
चित्रकार एवं सज्जाकार | 5 | मैट्रिकुलेशन के साथ पेंटिंग/डेकोरेटिंग या संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाण पत्र |
एमटीएस (मल्टी-टास्किंग स्टाफ) | 11 | मैट्रिक परीक्षा |
ट्रेड्समैन मेट | 389 | मैट्रिक परीक्षा |
ऐसे करें अप्लाई
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (aocrecruitment.gov.in) पर जाएं।
- अब आवेदन लिंक पर क्लिक करें और पंजीकरण फॉर्म 2024 भरें।
- इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र जमा कर दें।
- अंत में आगे की आवश्यकता के लिए आवेदन पत्र की एक कॉपी ले लें।
इसे भी पढ़ें : एनका’उंटर में कैसे मा’रा गया PLFI का लंबू… जानें
इसे भी पढ़ें : एक्शन में ED, फ्रीज किया राज कुंद्रा का बैंक अकाउंट
इसे भी पढ़ें : याद है न 2005 से पहले क्या होता था : CM नीतीश
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग में घर में घुसकर सिर में मा’री गो’ली, फिर…
इसे भी पढ़ें : भू-माफिया कमलेश के घर से जब्त सौ गोलियों को रिलीज करने का आदेश
इसे भी पढ़ें : “ला’श का अम्बार लगा देंगे इकट्ठा करते रह जाओगे…” कुख्यात Mayank Singh ने ली रेलवे साइडिंग पर फायरिंग की जिम्मेदारी