Chaibasa : चाईबासा पुलिस कप्तान आशुतोष शेखर को इंफॉर्मेशन मिली कि PLFI का एरिया कमांडर लंबू अपने तीन-चार दस्ता सदस्यों के साथ टेबो और बंदगांव थाना क्षेत्र के बॉर्डर के जंगली और पहाड़ी इलाके में घूम रहा है। किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। मिली इंफॉर्मेशन को पुलिस कप्तान ने गंभीरता से लिया। एक स्पेशल टीम गठित की और सर्च ऑपरेशन के लिये भेज दिया। आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे जब स्पेशल टीम तोमरोम गांव के रोरो नदी के पास पहुंची तो उग्रवादियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस को भी गोलियां चलानी पड़ी। दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग हुयी। सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख उग्रवादी जंगल और पहाड़ का फायदा उठा भाग निकले। मुठभेड़ के बाद पुलिस की टीम जब इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया तो उन्हें एक शख्स की डेड बॉडी मिली। डेड बॉडी के पास दो पिस्टल, 7.65 एमएम पिस्टल की चार पीस जिंदा गोलियां, दो खोखा, एक लाख 32 हजार 240 रुपये कैश, सात पीस मोबाइल फोन, PLFI का लेवी रसीद, 10 पीस सिम कार्ड, दो बाइक की चाबी और एक पिट्ठु बैग सुरक्षाबलों ने बरामद की है। वहीं, डेड बॉडी की शिनाख्त PLFI का एरिया कमांडर रांडुग बोदरा उर्फ लंबू उर्फ टीरा बोदरा के तौर पर की गयी। मारे गये लंबु के खिलाफ पुलिस फाइल 29 संगीन मामले दर्ज हैं।

इसे भी पढ़ें : “झारखंड के हीरो” हेमंत सोरेन ने ली CM पद की शपथ
इसे भी पढ़ें : “ला’श का अम्बार लगा देंगे इकट्ठा करते रह जाओगे…” कुख्यात Mayank Singh ने ली रेलवे साइडिंग पर फायरिंग की जिम्मेदारी
इसे भी पढ़ें : हेमंत सोरेन ने शपथ ग्रहण से पहले X पर किया पोस्ट… देखें क्या
इसे भी पढ़ें : झारखंड में इस रोज के बाद लगातार बढ़ेगी ठंड
इसे भी पढ़ें : IAS मंजूनाथ भयन्त्री बनाये गये रांची के नये DC
इसे भी पढ़ें : हेमंत और कल्पना सोरेन ने शहीद दादा सोबरन सोरेन को दी श्रद्धांजलि… देखें