Gaya : बिहार की गया पुलिस एक साथ 36 लड़के-लड़कियों को उठाकर थाने ले गयी। इस बात की भनक जब उन लड़के-लड़िकयों के घरवालों को लगी, तो सभी चंदौती थाना पहुंचे। थाना के बाहर परिजनों की जमा भीड़ गिरफ्तारी का विरोध करने लगी। मौके पर मौजूद पुलिस ने लोगों को काफी समझाया-बुझाया, पर परिजनों ने पुलिस की एक नहीं सुनी। विरोध करते परिजन पुलिस की गाड़ी के सामने खड़े हो गये। परिजनों को बवाल करता देख, हालात को काबू में करने के वास्ते पुलिस को लाठियां तक चटकानी पड़ी।
गया के पुलिस कप्तान आशीष भारती ने मीडिया को बताया कि कस्टडी में लिये गये सभी 36 लड़के-लड़कियां साइबर क्राइम करने में माहिर हैं। पुलिस पूरे देश भर में साइबर क्रिममिनल्स को दबोचने के लिये स्पेशल अभियान चला रही है। इसी दरम्यान पुलिस को इंफॉर्मेशन मिली कि गया के वाईट हाउस कालोनी में एक साइबर गिरोह काम कर रहा है। ये गिरोह पूरे देश में लोगों को AEPS एवं अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ देने के नाम पर ठग रहा है। मिली इंफॉर्मेशन पर पुलिस की स्पेशल टीम गठित की गयी। गठित टीम ने गया शहर के मिर्जा गालिब कॉलेज के पास एक तीन मंजिला मकान में चल रहे पेनोल सॉल्युशन एंड कॉल सेंटर पर रेड मारी। मुख्य आरोपी निशांत कुमार समेत 36 लड़के-लड़कियों को अरेस्ट कर लिया। पूछताछ में निशांत ने पुलिस को बताया कि अन्य दो और सहयोगी के साथ मिलकर इस कम्पनी को चलाते है। अपने कॉल सेंटर के जरिये लोगों को लोन देने एवं सरकारी योजनाओं का लाभ देने के नाम पर अपने कर्मियों से साइबर ठगी का काम करवाते है। तलाशी के दौरान 33 मोबाइल जब्त किये गये हैं। पुलिस आगे का कार्रवाई कर रही है।
इसे भी पढ़ें : एनका’उंटर में कैसे मा’रा गया PLFI का लंबू… जानें
इसे भी पढ़ें : एक्शन में ED, फ्रीज किया राज कुंद्रा का बैंक अकाउंट
इसे भी पढ़ें : याद है न 2005 से पहले क्या होता था : CM नीतीश
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग में घर में घुसकर सिर में मा’री गो’ली, फिर…
इसे भी पढ़ें : भू-माफिया कमलेश के घर से जब्त सौ गोलियों को रिलीज करने का आदेश
इसे भी पढ़ें : “ला’श का अम्बार लगा देंगे इकट्ठा करते रह जाओगे…” कुख्यात Mayank Singh ने ली रेलवे साइडिंग पर फायरिंग की जिम्मेदारी
इसे भी पढ़ें : “झारखंड के हीरो” हेमंत सोरेन ने ली CM पद की शपथ
इसे भी पढ़ें : शपथ लेने के साथ ही युवा CM हेमंत सोरेन ने बना डाला रिकॉर्ड… देखें क्या