नई दिल्ली। अनूप सोनी द्वारा होस्ट किए जाने वाले सोनी टीवी के शो क्राइम पेट्रोल की कुछ दिनों बाद बंद होने की खबर से इस शो के दर्शकों को झटका लगा है. क्राइम इन्वेस्टिगेशन सीरीज में क्राइम पेट्रोल नंबर वन रहा है. हाल ही में इस शो ने माइलस्टोन अचीवमेंट अवार्ड का खिताब भी अपने नाम किया था. 2003 से शुरू हुए इस शो ने दर्शकों का पूरा एंटरटेन किया और खूब टीआरपी बटोरी. अब इस शो के ऑफ एयर होने की खबरें हैं.
शो के होस्ट ने जीता था दिल
क्राइम पेट्रोल शो के होस्ट अनूप सोनी ने जिस तरह से इस शो में हर क्राइम को बारीकी से बताया, समझाया वह वाकई काबिल-ए- तारीफ है. कुछ एपिसोड में सोनाली कुलकर्णी और टीवी एक्ट्रेस दिवयांका त्रिपाठी ने दमदार होस्टिंग कर महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध से दर्शकों को जागरुक किया था. शो में आशुतोष राणा के साथ साथ कई टैलेंटेड एक्टर्स ने काम किया है.
शो में दमदार होस्टिंग के चलते अनूप सोनी ने आईएफसी इंटरनेशनल फॉरेंसिक साइंसेज (International Forensic Science) से क्राइम सीन इन्वेस्टिगेशन का कोर्स पूरा कर उसका सर्टिफिकेट भी हासिल किया हुआ है.
सालों तक बताया भारत में होने वाले अपराधों को
क्राइम पेट्रोल शो भारत देश में होने वाले अपराधों को दर्शता था. शो में अलग अलग एपिसोड में अलग क्राइम पर निर्भर कहानियां होती थी. हर एपिसोड में दिखाया जाता हैं क्राइम कैसै हुआ , पुलिस गुनहगारों को कैसे पकड़ कर दोषी ठहराकर सजा दिलवाती है, साथ ही जिन लोगों के साथ अन्याय हुआ है उन्हें न्याय कैसे दिलवाती हैं. इस शो में पुलिस की छवि को पॉजिटिव दिखाया जाता था.
इस शो से कहीं न कहीं लोगों का पुलिस पर विशवास भी बना .पहले क्राइम होने पर पुलिस के पास जाने में लोग सोचा करते थे, लेकिन इस शो ने पुलिस की असली छवि को बरकरार रखा जिससे लोग पुलिस कंप्लेन कराने को लेकर भी काफी जागरुक हुए हैं.
शो भले ही बंद होने वाला हो लेकिन आप सतर्क रहें सावधान रहें.