Lohardaga : दिलीप कुमार नाम के एक शख्स को ACB की टीम ने घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। वह पांच हजार रुपये घूस लेते पकड़ गया। दिलीप कुमार लोहरदगा के रजिस्ट्री ऑफिस में बतौर कंप्यूटर ऑपरेटर काम करता है। उसके धराते ही समाहरणालय परिसर में हड़कंप मच गया। रजिस्ट्री ऑफिस के कर्मी भी मौका देखकर इधर-उधर छिटक गए। इल्जाम है कि एक जमीन का पट्टा निकालने के एवज में उसने पैसों की डिमांड की थी। दिलीप कुमार के खिलाफ मोहम्मद आलीमुद्दीन नाम के एक शख्स ने ACB से शिकायत की थी। मोहम्मद आलीमुद्दीन लोहरदगा के बगरू थाना क्षेत्र के हिसरी गांव का रहने वाला है। ACB को उसने बताया था कि उसकी एक निजी जमीन हिसरी गांव में ही है। जमीन का खाता संख्या 366 प्लॉट नंबर 2850 रकबा 5 डिसिमल है। इसका पट्टा निकालने के लिए वह लोहरदगा के निबंधन कार्यालय गया था। वहां, कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत दिलीप कुमार ने पट्टा निकालने के एवज में पांच हजार रुपये बतौर घूस मांगे। मोहम्मद आलीमुद्दीन पैसे नहीं देना चाहता था, सो ACB में जाकर शिकायत कर दी। ACB ने जांच की मामला सही पाया। इसके बाद तय रकम मोहम्मद आलीमुद्दीन को देकर दिलीप कुमार के पास भेज दिया। कंप्यूटर ऑपरेटर दिलीप कुमार ने जैसे ही घूस के पैसों को अपने हाथों में लिया, वहां मौजूद ACB की टीम में उसे धर दबोचा और आगे की कार्रवाई के लिए रांची ले गयी।

इसे भी पढ़ें : झारखंड में अपराधी बेलगाम, सरकार असहाय : रक्षा राज्य मंत्री
इसे भी पढ़ें : बिहार विस में उठी लालू यादव काे भारत रत्न देने की मांग, फिर…
इसे भी पढ़ें : जहां-तहां से टपा देते थे बाईक, पुलिस ने 6 को दबोचा
इसे भी पढ़ें : अनिल टाइगर की सिर में गो’ली मा’र कर ह’त्या, शू’टर गिरफ्तार
इसे भी पढ़ें : आंगनबाड़ी सेविकाओं सहित अन्य को स्मार्टफोन दे गये CM हेमंत सोरेन, क्या बोले… देखिये
इसे भी पढ़ें : हरे रंग की टी-शर्ट पहन सदन पहुंचे RJD विधायक, फिर मंत्री विजय चौधरी ने जो कहा… जानें
इसे भी पढ़ें : अवैध पत्थर सीज करने जंगल में घुसे वनकर्मियों पर हमला, पांच जख्मी