दिल्ली| यह मामला दिल्ली का है जहां दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच को एक शिकायत मिली की एक पीड़ित के साथ नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी की गई है|पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की और फिर पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से हमीरपुर, मोहाली, लखनऊ, रतलाम के इलाकों में छापेमारी की|
पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया जिनकी पहचान सौरभ कुमार, संदीप, अशोक और मुदसिर के रूप में हुई है और आरोपियों ने पूछताछ में कबूल किया वो लोग बैंक और रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों से उनसे पैसे ऐंठा करते थे|
एक मामला और सामने आया है जहां आरोपी फर्जी बैंक कर्मचारी बनकर लोगों को फोन पर एटीएम कार्ड बंद होने का झांसा देकर उनकी बैंक संबंधी जानकारी जुटाते थे और फिर उनके साथ फ्रॉड करते थे| आरोपियों कि पहचान रुपकिशोर और आशू के रूप में हुई है| फरीदाबाद पुलिस थाने में इनके खिलाफ एक शख्स ने बीते 17 मार्च को थाना सूरजकुण्ड में एफआईआर दर्ज कराई थी|