छतीसगढ़| आए दिन हमे जुर्म से जुड़ी खबरे देखने को मिलती है| यह मामला छत्तीसगढ़ विधानसभा क्षेत्र पाटन के गांव खुड़मुड़ा का है जहां चार लोगों की हत्या के मामले में पुलिस ने 88 दिनों बाद चार लोगों को गिरफ्तार किया है| आपको बता दे की इस घटना का मास्टर माइन्ड मृतक का ही बेटा है जिसने जमीन के लालच में अपने माता पिता की हत्या कर दी|
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने 20 दिसंबर 2020 की रात में अपने पिता बालाराम सोनकर और उसकी पत्नि दुलारी बाई, बहु कीर्तन, बेटे रोहित सोनकर की हत्या कर पोते दुर्गेश को गंभीर रूप से घायल कर दिया था| इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस ने 14 टीमों का गठन किया था और शक के आधार पर कई लोगों का ब्रेन मैपिंग वैज्ञानिक परीक्षण और सबूतों का फोरेंसिक लैब में परीक्षण कराया था|
लगभग 88 दिनों बाद पुलिस ने इस हत्या में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया| मृतक बालाराम के बेटे गंगाराम ने 4 एकड़ जमीन के लालच में अपने ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी थी| आरोपियों में योगेश, नरेश और रोहित सोनकर को गिरफ्तार किया गया है|