यूपी। यूपी के कानपुर (देहात) में एक पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो महिला की छाती पर बैठा हुआ है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद कानपुर के एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.
दरअसल मामला लखीमपुर के दुर्गदासपुर गांव का है जहां पुखराया चौकी इंचार्ज महेन्द्र पटेल और चौकी के चार सिपाही किसी मामले में बिना महिला कांस्टेबल के एक आरोपी सुरजीत यादव के घर दबिश डालने पहुंचे थे.
इसी दौरान पुलिस ने शिवम नाम के एक युवक से आरोपी के घर का पता पूछा. यहां कहासुनी हो गई और शिवम के घरवाले और पुलिसकर्मियों के बीच गुत्थमगुत्था हो गई.
जब शिवम के घर की एक महिला उसे छुड़ाने के लिए आई तो कथित तौर पर पुलिसकर्मी उसे मारने लगे. इस पर महिला की बहू आरती दारोगा से भिड़ गई जिसकी वजह से दोनों नीचे गिर गए. इसके बाद दारोगा का महिला से उलझते हुए किसी ने वीडियो बना लिया जिसमें दोरागा महिला की छाती पर बैठा हुआ दिख रहा है. जबकि महिला ने उसकी कॉलर पकड़ी हुई है.
जब घटना के दौरान ही पुलिसवाले भी वीडियो बनाने लगे तो एक महिला वहां पहुंच गई और अपने कपड़े फाड़ते हुए चिल्लाने लगी हां बनाओ वीडियो. दूसरी तरफ से बनाए गए वीडियो में महिला और उसके परिवार वाले भी पुलिसवालों से दुर्व्यहार करते हुए नजर आ रहे हैं.
शिवम के घरवालों द्वारा बनाए गए वीडियो के वायरल होने के बाद लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब पुलिस की टीम दबिश देने किसी के घर पर गई थी तो अपने साथ महिला कांस्टेबल क्यों नहीं ले गई थी.
एक वीडियो में महिला भी चप्पल से दारोगा को मारने की कोशिश करती दिख रही है.
महिलाओं से पुलिसकर्मी की बदतमीजी को लेकर अधिकारी ने कहा कि जांच के आदेश दे दिए गए हैं और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. वहीं आरोपी पुलिसकर्मियों का कहना है कि महिलाओं ने आरोपी को छुड़ाने की कोशिश की.