News Samvad : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटरमीडिएट परीक्षा 01 फरवरी 2025 से शुरू हो चुकी है, जो 15 फरवरी 2025 तक चलेगी। इस दौरान कई छात्रों ने समय पर परीक्षा केंद्र नहीं पहुंच पाने के कारण अपनी बोर्ड परीक्षा मिस कर दी। ऐसे छात्रों के लिए बिहार बोर्ड ने एक नया मास्टर प्लान तैयार किया है।
बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा 1 से 15 फरवरी 2025 के बीच आयोजित की जा रही है, जबकि 10वीं की परीक्षा 17 से 25 फरवरी 2025 के बीच होगी। 01 फरवरी को हुई 12वीं की परीक्षा में कई छात्रों ने एंट्री न मिलने की शिकायत की थी। अब इन छात्रों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि बिहार बोर्ड ने उन्हें फिर से परीक्षा देने का अवसर प्रदान करने का निर्णय लिया है।
बिहार बोर्ड के अनुसार, जिन छात्रों की बोर्ड परीक्षा छूट गई थी, उन्हें इसी वर्ष फिर से परीक्षा देने का मौका मिलेगा। इसके लिए विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिससे उनका एक साल बर्बाद होने से बच जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पटना में पहले दिन 590 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, और यह स्थिति अन्य जिलों में भी देखी गई। कई छात्रों के रोने-बिलखने की तस्वीरें भी वायरल हुई थीं।
विशेष परीक्षा की तारीखें: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अप्रैल या मई 2025 में इन छात्रों के लिए विशेष परीक्षा आयोजित करेगी। विशेष परीक्षा के लिए फॉर्म मार्च 2025 में भरे जाएंगे।
बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स के लिए बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : कंचन सिंह सहित नॉन स्टेट सिविल सेवा के छह अधिकारी बने IAS
इसे भी पढ़ें : कड़ाके की ठंड के बीच भूकंप के झटके, तीव्रता 3.4… जानें कहां
इसे भी पढ़ें : महाकुम्भ में आखिरी अमृत स्नान पर नागा श्रद्धालुओं को देखने उमड़ा जन सैलाब
इसे भी पढ़ें : एमएस धोनी की राजनीति में एंट्री! जानें किस राज्य से लड़ेंगे चुनाव?
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग SP ने आज खुद संभाला मोर्चा… जानें