सहारनपुर। बेहटा थाना पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने शनिवार को खनन माफिया हाजी इकबाल उर्फ बाला की लगभग 107 करोड़ रुपये की सम्पत्ति को जब्त किया है। यह कार्रवाई धारा 14 (1) गैंगस्टर अधिनियम के तहत 123 सम्पत्ति कुर्क किया है।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मुताबिक, मिर्जापुर थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी अजय कुमार श्रोतिया ने गैगस्टर एक्ट बनाम की धाराओं में गैंग का लीडर मो. इकबाल उर्फ हाजी इकबाल उर्फ बाला, उसके साथी अब्दुल वाजिद, जावेद, अलीशान, राव लईक और नसीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था।
मामले में अभी भी हाजी इकबाल, उनके बेटे जावेद, वाजिद व अफजाल फरार हैं। हाजी इकबाल और उनके बेटों जावेद, वाजिद, अलीशान, अफजल व सहयोगी पूर्व ब्लॉक प्रमुख राव लईक, नौकर नसीम के खिलाफ मिर्जापुर थाने में गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की गई थी। इस मामले में राव लाइक और नसीम की गिरफ्तारी हो चुकी है।
एसपी ने बताया कि हाजी इकबाल ने अनेक बेनामी सम्पत्तियां अपने रिश्तेदारों और नौकरों के नाम की हैं। अभी तक हाजी की 128 करोड़ की 174 सम्पत्तियां जब्त करने की कार्रवाई की है, अन्य सम्पत्तियों को चिन्हित किया जा रहा है।