कानपुर। रावतपुर थानाक्षेत्र में रेलवे अधिकारी का कमरे के अन्दर फांसी से लटकता शव मिला है। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच की। आत्महत्या के पीछे तनाव को वजह बताया जा रहा है। मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस ने फॉरेंसिंक टीम के साथ मौके पर साक्ष्य जुटाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमीरपुर जनपद के मौदहा थाना क्षेत्र स्थित छिरका गांव निवासी भानु प्रताप कुशवाहा (28) पुत्र राम औतार कुशवाहा रेलवे के डीएफसीआईएल विभाग में जूनियर एक्जिक्यूटिव के पद पर कार्यरत था। इन दिनों वह रावतपुर के राणा प्रताप नगर मोहल्ला निवासी आदर्श मिश्रा के मकान में किराए का कमरा लेकर रहता था और वर्तमान में सरसौल में तैनात था। भाई राज बहादुर ने बताया कि तीन दिन पूर्व भानु से फोन पर अंतिम बार बात हुई थी। शुक्रवार को परिवार की ओर से भानु को कई बार फोन किया गया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इस पर उन्होंने छपेड़ा पुलिया के पास रहने वाले रिश्तेदार नितिन को फोन करके भाई की जानकारी लेने के लिए कहा। जब उन्होंने रावतपुर कमरे में जाकर देखा तो उसका शव फंदे से लटकता पाया। घटना का पता चलते ही सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही रावतपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंचा और आत्महत्या के कारणों को लेकर जांच शुरू की।
रावतपुर थानाध्यक्ष अमान सिंह ने बताया कि मौके से सुसाइड नोट मिला है जिसमें मानसिक तनाव का जिक्र करते हुए लिखा है कि मैं भानु प्रताप पुत्र राम औतार कुशवाहा अपनी मर्जी से जान दे रहा हूं। पिता जी मुझे माफ कर देना। मैंने आपके सपनों को तोड़ा है। आप हमेशा खुश रहना, मेरे बड़े भाई, भाभी, आशिक, साक्षी, छोटे भाई, भाभी आप हमेशा खुश रहो। सुसाइड नोट के आधार पर प्राथमिक जांच में युवक द्वारा आत्महत्या का मामला लग रहा है। फिर भी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा।