7th Pay Commission: कोरोना संकट जारी है, इस बीच हालात सामान्य करने की कवायद भी जारी है। सबसे बड़ी चुनौती रोजगार यानी नौकरियों (Jobs) के मोर्चे पर हैं। ताजा खबर यह है कि सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती की शुरुआत होने लगी। अलग-अलग राज्य सरकारों ने यह प्रक्रिया शुरू कर दी है। अब तमिलनाडु के मेडिकल सर्विसेज रिक्रूटमेंट बोर्ड 87 पदों के लिए भर्ती निकाली है। यह भर्ती स्किल्ड सहायक ग्रेड-2 पद के लिए है। तमिलनाडु सरकार की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो 16 अगस्त तक चलेगी। साथ ही भारतीय डाक विभाग ने ड्राइवरों के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। यहां भी 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। पढ़िए डिटेल
नोटिफिकेशन के अनुसार, फिटर ग्रेड-2 की इन पदों के लिए आईटीआई पास युवा आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म एमआरबी की आधिकारिक वेबसाइट www.mrb.tn.gov.in पर उपलब्ध हैं। फॉर्म ऑनलाइन ही सबमिट किए जाने हैं। जनरल केटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपए और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 250 रुपए आवेदन फीस जमा करना होगी। उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही कैंडिडेट्स के पास मोटर व्हीकल मैकेनिक में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (NTC) होना अनिवार्य है।
हजारों केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार ने दी सौगात, मिलेगी अग्रिम और दोहरी वेतनवृद्धि
चयन प्रक्रिया में सफल होने वाले उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग यानी 7th Pay Commission के मुताबिक वेतन दिया जाएगा स्किल्ड असिस्टेंट ग्रेड-2 (फिटर ग्रेड-2) की पोस्ट पर चुने गए उम्मीदवारों को लेवल-8 का 19,500-62,000 रुपये/मासिक का वेतनमान दिया जाएगा।
भारतीय डाक विभाग ने ड्राइवरों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है। मेल मोटर सर्विस कोटि, हैदराबाद ने डाक विभाग ने 05 पदों पर लिए यह भर्ती अभियान चलाया है। उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष होना चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को 19,900 रुपए प्रति माह सैलरी मिलेगी।