प्रयागराज। रक्षा मंत्रालय द्वारा एन.सी.सी के सहयोग से सम्पूर्ण देश में आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में भारत सरकार द्वारा ‘शहीदों को शत-शत नमन’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में भारतीय सेना के शहीद जवानों को नमन तथा उनके परिजनों को सम्मानित किया जा रहा है। अभी तक एनसीसी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर हजारों शहीद परिवारों को सम्मानित किया जा चुका है।
इसी के अंतर्गत 17 यू.पी. बटालियन, प्रयागराज को भी 8 शहीद के परिजनों को सम्मानित करने का अवसर प्राप्त हुआ है। बुधवार को ईश्वर शरण महाविद्यालय में ‘शहीदों को शत-शत नमन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शहीद लांसनायक महेन्द्र प्रताप सिंह, चायल कौशाम्बी, शहीद सूबेदार सूर्यबली,कौशाम्बी, शहीद लांसनायक शिवकुमार सिंह फाफामऊ, तथा शहीद रंजीत कुमार कुशवाहा के शौर्य को नमन करते हुए उनके परिवारों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ईश्वर शरण महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आनन्द शंकर सिंह ने किया। उन्होंने भारतीय सेना के वीर जवानों के शौर्य को याद करते हुए कहा कि इसी वीरता के कारण ही भारतीय सेना विश्व की महानतम सेनाओं में से एक है। उन्होंने शहीदों के परिजनों के जज्बे को भी सलाम किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट नरेन्द्र कुमार सिंह तथा 17 यूपी बटालियन की तरफ से सूबेदार विक्रम सिंह, सूबेदार पूरन चन्द्र पाटिल, सी.एच.एम. सुनील कुमार, सी.एच.एम रूपेश सिंह, सी.एच.एम दिनेश कुमार, हवलदार अखिलेश कुमार, हवलदार राजाराम यादव, हवलदार मनोज कुमार सिंह तथा ले.अशोक कुमार आदि उपस्थित थे।