कोलकाता: भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष सौरभ गांगुली सोमवार शाम अचानक राज्य सचिवालय नवान्न जा पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ उन्होंने सचिवालय के 14वें तल पर उनके दफ्तर में करीब 15 मिनट तक बैठक की है। दोनों की बैठक के बारे में फिलहाल स्पष्ट नहीं है लेकिन सूत्रों ने बताया कि यह शिष्टाचार मुलाकात थी। ममता के करीबी सूत्रों ने बताया कि नए साल पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सौरव गांगुली की मुलाकात नहीं हुई थी इसीलिए शिष्टाचार के तौर पर वह मिलने के लिए गए थे। इसके पहले पिछले साल अप्रैल महीने में वह इसी तरह से सचिवालय गए थे और मुख्यमंत्री के साथ बात की थी। 2021 के विधानसभा चुनाव के समय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जब बंगाल आए थे तब उन्होंने सौरव गांगुली से मुलाकात की थी। उस समय इस बात की भी चर्चा चली थी कि गांगुली राजनीति में आ सकते हैं। उसके बाद भी विभिन्न मंचों से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सौरव गांगुली की सराहना की थी और सौरभ ने ममता की सराहना करना जारी रखा था।