लखनऊ। लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्रों में इंडियन पोस्ट पेमेन्ट बैंक के कर्मचारी एवं अधिकारी कैम्प लगाकर और जनसम्पर्क कर आधार कार्ड बना रहे हैं। बैंक ने घर-घर बच्चों का आधार अभियान चलाया है, जिसमें ज्यादा से ज्यादा बच्चों के आधार कार्ड बनाने का लक्ष्य है।
इंडियन पोस्ट पेमेन्ट बैंक के कर्मचारी एवं अधिकारी मंगलवार को आंगनबाड़ी केन्द्र पर कैम्प लगाकर आधार कार्ड बनाने पहुंचे। जहां स्थानीय स्तर पर बैंक के कर्मचारियों ने जनप्रतिनिधि के माध्यम से सूचना कराई और कैम्प में पहुंचे अभिभावकों के बच्चों को अंगूठा लेकर आधार की प्रक्रिया में लिया। आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया में बच्चों को शामिल किया गया और उनके नाम -पता को सूचीबद्ध कर आधार की सीमा बता दी गई।
बैंक की ओर से यह अभियान 0-5 वर्ष के बच्चों के लिए ही है। आधार नामांकन के लिए विशेष आधार नामांकन कैम्प को गांव के प्रमुख स्थान पर ही लगाया जा रहा है। जिससे वहां पहुंचने में किसी को कठिनाई न हो। ज्यादातर डाक घर के स्थान का उपयोग किया जा रहा है। आधार में मोबाइल नम्बर के लिए माता या पिता के नम्बर का उपयोग किया जा रहा है।