अयोध्या। रामनगरी में श्रीराम मंदिर निर्माण के शिलान्यास को दो वर्ष पूरे हो गए हैं। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के द्वारा आयोजित भव्य समारोह में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच अगस्त 2020 में श्रीराममन्दिर निर्माण की आधार शिला रखी थी । ट्रस्ट के सदस्य डा. अनिल मिश्रा ने बताया कि मंदिर निर्माण का 30 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। 2024 में नये गर्भगृह में रामलला विराजमान हो जायेंगे और रामभक्तों को दर्शन मिलने लगेगा।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने शुक्रवार को प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं न्यूज़ एजेंसी के पत्रकाराें को बुलाकर फोटो व वीडियो बनवाया। मंदिर परिसर में विशेष पूजा व अनुष्ठान का आयोजन सम्पन्न हुआ ।
ट्रस्ट से मिली जानकारी के अनुसार राम मंदिर चबूतरा लगभग पूरा हो गया है। गृभगृह स्थल पर तरासे गए पत्थर लगाये जा रहे हैं। गर्भगृह स्थल के परिक्रमा पथ पर 250 पत्थर लगाया जा चुका है । निर्माण स्थल पर तीन दिशाओं म छः मीटर ऊंची रिटेनिंगवाल बनकर तैयार हो गई हैं।