गोरखपुर। बाबा राघवदास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज के सभागार में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे जुलाई माह संचालित होने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत की। इसके साथ ही 16 से 31 जुलाई तक संचालित होने वाले दस्तक अभियान की शुरुआत हो गई। इस दौरान उन्होंने विशेष संचारी अभियान की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज से संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारंभ करते हुए कहा कि सीएम योगी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि साफ-सफाई से हर बीमारी से बचा जा सकता है। गोरखपुर में हमने इंसेफलाइटिस से लंबी लड़ाई लड़ी है। हमारे जनप्रतिनिध के साथ गोरखपुर वासियों ने इस लड़ाई में बहुत साथ दिया था। इंसेफलाइटिस जैसी बीमारियों के नियंत्रण के लिए ही दस्तक अभियान चलाया जा रहा है।
इसके बाद उन्होंने विशेष संचारी अभियान की रैली को हरी झंडी दिखाया और रवाना किया। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के सभागार में सीएम योगी ने पूरे जुलाई माह संचालित होने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान और 16 से 31 जुलाई तक संचालित होने वाले दस्तक अभियान की शुरुआत की। उसके बाद विशेष संचारी अभियान की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बीआरडी मेडिकल कॉलेज परिसर में स्वास्थ्य विभाग एवं उससे संबंधित विभागों के विभिन्न कार्यक्रमों एवं लाभार्थी परक योजनाओं के स्टॉल लगाए गए हैं। इसमे लगी प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रहे।