कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत पूरे राज्य में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच मालदा जिले में अज्ञात बुखार से लगातार हो रही बच्चों की मौत चिंता का सबब बन गया है। अब जिले में एक और बच्चे की मौत अज्ञात बुखार से हो गई है। बच्चे की पहचान रौड़ मंडल के तौर पर हुई है। उसकी आयु पांच साल थी।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी के दफ्तर के एक सूत्र ने बताया कि बच्चे को सर्दी, खासी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ के बाद मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया था। लंबे समय से उसे यह समस्या थी। अस्पताल में भर्ती करते ही इलाज शुरू हुआ तो उसकी समस्या और बढ़ने लगी और देर रात उसने दम तोड़ दिया है। इसकी रिपोर्ट राज्य स्वास्थ्य विभाग को भेज दी गई है।