कटकमसांडी (हजारीबाग)| देश में महामारी विकराल रूप ले चुकी है। कोरोना वायरस को मात देने के लिए मेडिकल कंपनियां विभिन्न प्रकार की दवाईयां बनाने में जुटी है। बावजूद इसके, कोरोना संक्रमण की खबरें लगातार आ रही है। इसमें कई लोग संक्रमित हैं तो कई संक्रमित मरीज मर रहे हैं। उक्त बातें यूनानी फिजिशियन (आयूश) के डा. मोईन खान ने कही। साथ ही बताया की कोरोना वायरस को जड़ समूल जड़ से खत्म करने के लिए वृत्तिका कंपनी का एक आयुर्वेदिक औषधि है, जिसका नाम इम्यून बूस्टर है।
इस दवा के इस्तेमाल से कोरोना पोजिटिव मरीज निगेटिव हो सकता है। इस दवा के इस्तेमाल से कोरोना ग्रसित मरीजों में जबरदस्त असर देखा गया है। उन्होंने कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए घरेलु उपाय भी बताए, जिनमें सुबह खाली पेट रोज तीन ग्राम कलौंजी (मंगरैला) का इस्तेमाल करने, रात में हल्दी मिश्रित गर्म दूध का इस्तेमाल करने, गर्म पानी, ग्रीन टी, गर्म पानी में गोलकी व दालचीनी उबालकर पीने की बात बताई गई।