नई दिल्ली: भारत ने अफगानिस्तान में तालिबान सरकार की ओर से महिलाओं की उच्च शिक्षा पर प्रतिबंध लगाने पर चिंता जाहिर की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा कि हमने अफगानिस्तान से आई चिंताजनक रिपोर्टों का संज्ञान लिया है। भारत अफगानिस्तान में महिला शिक्षा का प्रबल समर्थक रहा है। साथ ही हम सभी अफगान लोगों के अधिकार का सम्मान करने वाली समावेशी और प्रतिनिधि सरकार की स्थापना के महत्व पर जोर देते रहे हैं। एक ऐसी सरकार जो उच्च शिक्षा सहित अफगान समाज के सभी पहलुओं में महिलाओं के प्रतिनिधित्व और पहुंच के अधिकार को सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के 2593 प्रस्ताव को भी याद करेंगे। इसमें महिला सहित सभी के मानवाधिकारों को बनाए रखने के महत्व को समर्थन मिलता है। साथ ही प्रस्ताव महिलाओं की पूर्ण समान और सार्थक भागीदारी का आह्वान करता है।