नई दिल्ली। सरकारी धन के दुरुपयोग से संबंधित एक मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) आज आइज़ोल, इम्फाल और गुरुग्राम समेत 9 जगहों पर तलाशी अभियान चला रही है।
इससे पहले सीबीआई ने मणिपुर सरकार की शिकायत और फिर भारत सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के आधार पर मणिपुर डेवलपमेंट सोसाइटी (एमडीएस) के तत्कालीन अध्यक्ष ओ. इबोबी सिंह , एमडीएस के पूर्व परियोजना निदेशक वाई निंग्थम सिंह, आईएएस (सेवानिवृत्त) डीएस पूनिया, एमडीएस के तत्कालीन अध्यक्ष और आईएएस (सेवानिवृत्त) पी.सी. लॉमुकंगा, ओ.नबकिशोर सिंह, आईएएस (सेवानिवृत्त) और प्रशासनिक अधिकारी एस रंजीत सिंह और अन्य कई के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
शिकायत में आरोप लगाया गया था कि अभियुक्तों ने 30 जून, 2009 से 06 जुलाई, 2017 तक मणिपुर डेवलपमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष के तौर पर काम करते हुए अन्य कई अधिकारियों के साथ मिलकर साजिश रची और 518 करोड़ रुपये में से लगभग 332 करोड़ के सरकारी धन का गबन किया, जबकि ये राशि उन्हें विकास कार्यों के लिए दी गई थी।