लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव से उनके आवास पर मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने मुलायम के स्वास्थ्य का हाल जाना और साथ ही दीपावली की बधाई दी। इस दौरान पूर्व मंत्री शिवपाल यादव भी मौजूद थे।
इस दौरान नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि राजनीति में उनके बीच की प्रतिद्वंदिता आपसी व्यवहार में नहीं आनी चाहिए। योगी ने आयोध्या मामले का जिक्र करते हुए कहा कि 15 दिनों के भीतर राम मंदिर पर फैसला आना है। राजनीति में इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। कुछ देर बाद योगी पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह के आवास पर उनसे भी मिले। योगी आदित्यनाथ ने इससे पहले जब मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की थी, तब सपा मुखिया अखिलेश यादव भी उनके साथ थे लेकिन इस बार अखिलेश मौजूद नहीं रहे। गौरतलब है कि चुनाव के दौरान दोनों पार्टियों के बीच तल्खी से इतर ये एक शिष्टाचार मुलाकात भी चर्चा का विषय बनी है।