कोलकाता। जम्मू कश्मीर के कुलगाम में मारे गए पश्चिम बंगाल के पांच मजदूरों के परिजनों को राज्य सरकार की तरफ से पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसकी घोषणा की। साथ ही उन्होंने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण और पूर्व नियोजित करार देते हुए इसकी निष्पक्ष जांच की मांग की है।
ममता ने ट्वीट में लिखा कि कश्मीर में पांच श्रमिकों की हत्या पूर्व नियोजित थी। वर्तमान में वहां कोई राजनीतिक गतिविधि नहीं हो रही। कानून-व्यवस्था पूरी तरह केंद्र के हाथों में है। मैं इस घटना के निष्पक्ष जांच की मांग करती हूं ताकि सही तथ्य सामने आ सकें। इस संबंध में केंद्र से विस्तृत तथ्य जुटाने के लिए एडीजी (दक्षिण बंगाल) संजय सिंह को दायित्व दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को कश्मीर के कुलगाम में मुर्शिदाबाद के सागरदीघी थाने इलाके के पांच श्रमिकों की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।