नई दिल्ली. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने चक्रवात गुलाब को लेकर तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि राज्य के 10 जिले तूफान से प्रभावित हो सकते हैं. रविवार शाम दक्षिण ओडिशा के तट से चक्रवात के 75 से 85 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गुजरने की संभावना है. नवीन पटनायक द्वारा आयोजित की गई इस बैठक में राज्य सरकार के मुख्य सचिव भी शामिल हुए. भुवनेश्वर के मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवाती तूफान गुलाब ओडिशा के गोपालपुर से दक्षिण-पूर्व में 270 किलोमीटर दूर है और उम्मीद जताई जा रही है कि वह पश्चिम की ओर जाएगा. चक्रवात का आज देर रात लैंडफॉल हो सकता है और उस समय हवाओं की रफ्तार 75-85 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्होंने ओडिशा में चक्रवात गुलाब की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से बात की. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इस प्राकृतिक आपदा से निपटने में हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है. सभी लोगों की सुरक्षा की कामना है.
ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त पी.के. जेना ने कहा कि चक्रवात गुलाब अभी गोपालपुर से 180 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण-पूर्व की तरफ स्थित है. दक्षिण-पूर्व दिशा की तरफ चल रहा है. इसके आंध्र प्रदेश के कलिंगपट्टनम और ओडिशा के गोपालपुर के बीच आज देर शाम/रात तक लैंडफाल की संभावना है. निगरानी रखी जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि मार्ग और लैंडफॉल का ठीक समय 2-3 घंटों में ज्यादा स्पष्ट हो पाएगा. भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है. 11 ज़िलों में अलर्ट जारी किया गया है. एनडीआरएफ की 24 टीमों को तैनात किया गया है.