रांची । रिम्स में उपचार करवा रहे लालू प्रसाद यादव की हालत चिंताजनक है. लालू के बेटे तेजस्वी के अनुसार लालू यादव के फेफड़ों में पानी जम गया है और उनका चेहरा फूल गया है. लालू यादव की हालत देखते हुए उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया जा सकता है.
इस बीच शुक्रवार को देर रात पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव, मीसा भारती ने लालू यादव से मुलाकात की.
इस बीच रांची स्थित रिम्स के उच्च स्तरीय मेडिकल बोर्ड ने बेहतर इलाज के लिए लालू यादव एम्स शिफ्ट करने की सिफारिश की है. मेडिकल बोर्ड ने लालू यादव की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर ये फैसला लिया है. इस मेडिकल बोर्ड में 8 लोग शामिल थे. जेल आईजी बिरेंद्र भूषण ने इसकी पुष्टि की है.
लालू यादव का स्वास्थ्य लगातार बिगड़ रहा है, इसे देखते हुए उन्हें दिल्ली स्थित एम्स शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है. डॉक्टरों के बोर्ड से रिपोर्ट मिलते ही जेल प्रशासन लोअर कोर्ट से इसकी स्वीकृति लेगा. संभव है कि आज ही लालू यादव को दिल्ली शिफ्ट किया जाएगा. इस बीच राबड़ी देवी एक बार फिर लालू के वार्ड में पहुंचीं हैं.
तेजस्वी ने कहा कि लालू यादव के फेफड़ों में पानी जम गया है. उन्होंने कहा कि उन्हें निमोनिया हो गया है, जो इस उम्र में ठीक नहीं है. गुरुवार को लालू यादव को सांस लेने में तकलीफ हुई थी, जांच के बाद पता चला है कि लालू निमोनिया से परेशान हैं. इसकी वजह से लालू का चेहरा फूल गया है.