नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी को लेकर एक पोस्ट वायरल हो रही है. इस पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि मुरली मनोहर जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना और राहुल गांधी की तारीफ की है.
पोस्ट के मुताबिक जोशी ने कहा है, “अगर मोदी इसी तरह घमंड में रहे तो 2024 में मोदी बुरी तरह हारेंगे और देश की जनता राहुल की सादगी को जिताएगी.”
लेकिन हमने पाया कि वायरल पोस्ट में कही जा रही बात सच नहीं है. मुरली मनोहर जोशी ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है. मुरली मनोहर अभी बीमार है और वो ना बात कर पा रहे ना कुछ कर पा रहे।
पड़ताल में हमें ऐसी कोई विश्वसनीय न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें ये बताया गया हो कि मुरली मनोहर जोशी ने मोदी को लेकर ये बात कही है.
अगर जोशी इस तरह से मोदी की निंदा करते तो यह एक बड़ी खबर बनती और हर जगह छाई रहती. मुरली मनोहर जोशी के ट्विटर प्रोफाइल पर भी हमें पीएम मोदी के लिए ऐसा कोई बयान नहीं मिला.
यहां यह साबित हो जाता है कि वायरल पोस्ट झूठी है. मुरली मनोहर जोशी ने मोदी के लिए 2024 का चुनाव हारने वाली बात नहीं कही है।