खूँटी। प्रखण्ड क्षेत्र के एक गाँव में एक माँ ने अपने दो मासूमों के साथ दूसरे गांव में जाकर कुएँ में छलांग लगा दी। खूँटी पुलिस ने तीनों के शव बाहर निकलवाकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दे कि डड़गमा गाँव निवासी 22 वर्षीय युवती किरण टुटी उसका एक 5 वर्षीय पुत्र रंजीत मुण्डा, और दूसरा बेटा एक वर्ष का चिरंजीव मुण्डा एक ही परिवार के हैं। युवती बाजार जाने की बात कह कर वापस घर नहीं लौटी थी। जब महिला का पति सोमनाथ मुंडा मजदूरी करके वापस आया तो देखा कि पत्नी और बच्चे घर में नहीं थे। ऐसे में एक पिता कैसे सो पाता।
उन दोनों बच्चों के पिता सोमनाथ पूरी रात पत्नी और बच्चों को ढूंढता रहा। सोमनाथ ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी कि उसकी पत्नी और बच्चे घर से लापता हैं। इसी क्रम में आज कूदाडीह गांव के लोगों की सूचना पर सोमनाथ और पुलिस मौके पर पहुंची जहां तीनों के शव कुएं में तैर रहे थे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला।
महिला और दो बच्चों की मौत के बाद गांव में दुःख से सन्नाटा छा गया है। लेकिन एक बात संसय में ही रह गया है कि महिला ने आखिर खुदकुशी क्यों की होगी? पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का लग रहा है।