पेट्रोल-डीजल की दामों ने आसमान का रुख पकड़ हुआ है| लेकिन पिछले एक हफ्तों से इनकी दामों में वृद्धि नहीं हुई है| बता दे की पिछले हफ्ते, सीतारमण ने क्रूड ऑयल, पेट्रोल, डीजल, जेट फ्यूल और नैचूरल गैस को गुड्स एंड सर्विस टैक्स के दायरे में लाने के निर्णय को नकार दिया था|
वही आज सीतारमण ने लोकसभा में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कहा कि पेट्रोल-डीजल को जीएसटी (GST) के तहत लाने पर केंद्र सरकार चर्चा करने के लिए तैयार है और अगली जीएसटी परिषद (GST Council) की बैठक में इस मुद्दे पर राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ विचार-विमर्श किया जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि मुद्दा यह है कि, राज्य सरकार भी ईंधन पर कर वसूल रहे हैं, केवल केंद्र सरकार ऐसा नहीं कर रही है। केंद्र सरकार विकास कार्यों के लिए यह टैक्स वसूल रही है। और अगली जीएसटी परिषद की बैठक में यदि इस मुद्दे को लाया जाता है तो मुझे इस एजेंडे पर बात करने में बहुत खुशी महसूस होगी।