अधिसूचना के तहत अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारियों में कनिका चावला को नूरपुर, असलम बेग को ठियोग, निरंजन सिंह को अंब, मोनिका सोमवाल को सरकाघाट, अशोक कुमार को शिमला कोर्ट नंबर एक, गीतिका कपिला को नादौन, गौरव कुमार को किन्नौर स्थानांतरित किया गया है। पदोन्नत किए गए न्यायिक दंड अधिकारियों में प्रशांत सिंह नेगी को अतिरिक्त न्यायिक दंडाधिकारी कसौली, माधवी सिंह को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नाहन, विशाल कौंडल को चंबा, नव कमल को ऊना, शिखा लखनपाल को कांगड़ा, विकास गुप्ता को शिमला, अनीश कुमार को हमीरपुर, अंशु चौधरी को सोलन, निशांत वर्मा को किन्नौर नियुक्त किया गया है।
न्यायिक दंडाधिकारियों में अनीता शर्मा को न्यायिक दंडाधिकारी फर्स्ट क्लास बड़सर, बलजीत को मनाली, अजय कुमार को जयसिंहपुर, कनिका गुप्ता को देहरा, दीपाली गंभीर को हमीरपुर, प्रतीक गुप्ता को थुनाग, अंजू बहल को बंजार, एकांश कपिल को बिलासपुर, दीपिका नेगी को बैजनाथ, विभूति बहुगुणा को मोबाइल ट्रैफिक मजिस्ट्रेट बिलासपुर एवं हमीरपुर, डॉ. पुष्प लता को कंडाघाट, स्वाति बरवाल को कोर्ट नंबर एक कांगड़ा, युद्धवीर सिंह को करसोग, सुमित ठाकुर को डलहौजी, विकास कपूर को इंदौरा, चुनौती संगरौली को कोर्ट नंबर एक सोलन, शेविक घई को कोर्ट नंबर 3 हमीरपुर, मेघा शर्मा को कोर्ट नंबर छह शिमला में नियुक्त किया गया है। नवनियुक्त न्यायिक अधिकारियों को फील्ड ट्रेनिंग के लिए भी नियुक्ति दी गई है। इनमें नॉर्मा जैन को न्यायिक अधिकारी कुल्लू, गीतिका यादव को न्यायिक अधिकारी ऊना, शुभांगी जोशी को न्यायिक अधिकारी कांगड़ा, मृदुला शर्मा को न्यायिक अधिकारी कोर्ट नंबर पांच शिमला, टीना मल्होत्रा को न्यायिक अधिकारी कोर्ट नंबर तीन मंडी, वरुण को न्यायिक अधिकारी सोलन और कर्म प्रताप सिंह को न्यायिक अधिकारी चंबा में नियुक्ति दी गई है।