बड़कागांव। बड़कागांव पूर्वी पंचायत के बरवाडीह की एक गरीब असहाय गुड़िया कुमारी उर्फ( देवंती) की 26 अप्रैल 2021 को टोटी झरना मैं शादी तय हुई है। लेकिन माता-पिता की मौत के कारण उसे आर्थिक स्थिति का सामना करना पड़ रहा था। हालात को गंभीरता से लेते हुए अखिल भारतीय तैलिक साहू समाज बड़कागांव कमेटी तथा लोगों के द्वारा 51 हजार आर्थिक सहयोग दिया गया।
सहयोग में मदद देने वालों में से इंटेक प्रदेश सचिव अंकित राज ने 11,000 रूपये, बड़कागांव साहू समाज कमेटी ने 10,000 रूपये, हरली निवासी भुनेश्वर प्रसाद ने 10,000 रूपये, जुगरा निवासी कैलाश साव ने 2500 रूपये, चेपा खुर्द निवासी प्रदुम साह ने 1000 रूपये, बरवाडीह निवासी रामविलास साव ने 1100 रूपये , नापो खुर्द निवासी जगत नंदन प्रसाद गुप्ता ने 500 रूपये और इनके अलावा अन्य लोगों ने भी आर्थिक सहयोग दिया। इस प्रकार कूल 51 हजार रुपए दिए गए।
मदद के समय उपस्थित लोगों में से , साहू समाज बड़कागांव प्रखंड अध्यक्ष जगत नंदन प्रसाद गुप्ता, सचिव कैलाश साव, कोषाध्यक्ष निरंजन कुमार, उपसचिव पदुम साव, युवा सचिव दिनेश कुमार साव, उपाध्याय मोहन साव, पूर्व अध्यक्ष धनु प्रसाद निराला, वरिष्ठ समाजसेवी धनेश्वर प्रसाद, टिकरी टांड़ रंजीत साव, जितेंद्र कुमार साव, शिव नारायण साहू, संतोष कुमार, बबलू साव, मोहन साव, परमेश्वर साव बुधलाल साव, प्रदीप साव, डुभन साव, चरकु साव, नीरू साव, जयनंदन साव इत्यादि दर्जनों लोग उपस्थित थे।