रांची। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी ) ने बुधवार को रांची विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव को लेकर 18 सूत्री ‘संकल्प पत्र’ जारी किया । प्रदेश सह मंत्री दीपेश कुमार व अन्य सदस्यों ने प्रेस कांफ्रेस में इसे जारी करते हुए कहा कि 2019 का संकल्प पत्र पांच पी मॉडल को आधार बनाकर बनाया गया है। इनमें परिसर,पाठ्यक्रम, प्रवेश, परीक्षा और परिणाम शामिल है।
दीपेश ने बताया कि यह संकल्प पत्र छात्रों की परेशानियों को ध्यान में रख कर बनाया गया है। उन्होंने दावा किया कि एबीवीपी इस चुनाव मे 72+ सीटों पर अपनी जीत दर्ज कर पूरे विश्वविद्यालय मे राष्ट्रीय विचारधारा को स्थापित करेगी। संकल्प पत्र में छात्रों की सुविधा के लिए रांची शहर में एक आधुनिक संसाधन से परिपूर्ण गेस्ट हाउस बनाना, एक आधुनिक इनक्यूबेशन सेंटर का निर्माण, कला संस्कृति खेलकूद कार्यों को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास करना, सभी महाविद्यालयों में एक्सपर्ट के माध्यम से कैरियर काउंसलिंग करवाने का प्रयास,महापुरूषों की जयंती के दिन अवकाश होने पर भी उस दिन सेमिनार का आयोजन कराना, परीक्षाफल पारदर्शी बनाने के लिए उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति छात्र को उपलब्ध कराना, स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रत्येक महाविद्यालय का अपना एंबुलेंस सुनिश्चित करना आदि शामिल हैं। प्रेसवार्ता में मोनू शुक्ल, विशाल सिंह,आशुतोष द्विवेदी,अमिषा,रिमी,कंजा, आकाश,अमित आदि उपस्थित थे।