हजारीबाग। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो एसीबी ने हजारीबाग के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम ) के जिला डेटा मैनेजर दिवाकर अंबष्ट को चार हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया ।
ब्यूरो मुख्यालय सूत्रों ने बताया कि बरही के गोरिया करमा स्थित जेपी क्लिनिक के संचालक जागेश्वर प्रसाद ने क्लिनिक के रिनुअल के लिए आवेदन किया था। रिन्यूअल कराने की एवज में डाटा मैनेजर दिवाकर ने पांच हजार रुपये की मांग की। इसके बाद विनती आग्रह करने पर चार हजार रुपए में मामला तय हुआ। जागेश्वर प्रसाद रिश्वत नहीं देना चाहते थे। उन्होंने इसकी शिकायत एसीबी की । एसीबी ने मामले की जांच की ।जांच करने पर आरोप सही पाया गया। इसके बाद डेटा मैनेजर को रंगे हाथ एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।