हिसरा बरवाडीह और सिक्की काला सीआरसी का बैठक संपन्न हुआ l इसका मुख्य उद्देश्य सीआरसी स्तर पर जाकर के दिवंगत आत्मा के सहयोग के लिए राशि एकत्रित करना था। उस राशि से पाटन प्रखंड में 5 पारा शिक्षक के असमय मृत्यु होने से सहयोग राशि दिया जाएगा।
दोनों जगह सीआरसी में सरकारी शिक्षक के द्वारा भी दुख प्रकट किया गया और उनके द्वारा भी सहयोग राशि दिया जाएगा।
इस बैठक में दोनों सीआरसी में कमेटी का भी गठन किया गया जिसमे अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष का निर्माण हुआ और इसमें हिसरा बरवाडी सीआरसी के अध्यक्ष मुन्ना कुमार पासवान जी और और सचिव अशोक कुमार मेहता जी एवं कोषाध्यक्ष मोहन राम जी को बनाया गया। सिक्की कला सीआरसी के अध्यक्ष विजय जी को बनाया गया, सचिव गुप्तेश्वर वर्मा जी कोषाध्यक्ष सत्येंद्र जी बनाया गया।
इस बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मिथिलेश उपाध्याय जी मुख्य रूप से उपस्थित थे और पाटन प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र कुमार जी भी उपस्थित थे और सारे सीआरसी के पारा शिक्षक अपनी-अपनी सीआरसी में उपस्थिति दर्ज कराएं l