नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को जापान के नए प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा के साथ टेलीफोन पर बातचीत कर उन्हें बधाई दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंने कहा, “जापान के प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने पर बधाई देने के लिए फुमियो किशिदा से बात की। मैं भारत-जापान विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को और मजबूत करने तथा भारत-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।”
उल्लेखनीय है कि किशिदा जापान के 100वें प्रधानमंत्री बने हैं। जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने स्वास्थ्य संबंधी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद योशीहिदे सूगा ने पिछले साल सितंबर में प्रधानमंत्री पद संभाला था।