मेदिनीनगर। ज़िले के हुसैनाबाद अनुमंडल के कुकही गांव केक रंजन शर्मा अपने ही पार्टनर का लैपटॉप, दो मोबाईल व एटीएम लेकर लॉक डाउन के दौरान महाराष्ट्र से फरार हो गया था। महाराष्ट्र पुलिस हैदराबाद पहुंच कर पुलिस के सहयोग से रविवार को इंजीनियर रंजन शर्मा को सभी समान के साथ गिरफ्तार कर महाराष्ट्र ले गई है। रंजन ने अपने दोस्त के एटीएम से 65 हजार की भी निकासी कर ली है। दोनों पार्टनर एक ही रुम में रहकर एक ही कंपनी के लिये काम करते थे। रंजन को कंपनी ने नौकरी से हटा दिया। इससे गुस्से में आकर बिहार के गोपालगंज निवासी अपने रुम पार्टनर मुन्ना कुशवाहा का लैपटॉप, दो मोबाईन व एटीएम लेकर फरार हो गया। घर आकर वह एटीएम से 65 हजार की निकासी भी कर ली।
रुम पार्टनर मुन्ना ने काफी दिनों तक लैपटॉप सहित सभी सामान की मांग करता रहा। लेकिन रंजन ने वापस नहीं किया। अंततः परेशान होकर मुन्ना कुशवाहा ने पुणे स्थित थाना में रंजन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी। इसके बाद महाराष्ट्र पुलिस मुन्ना कुशवाहा के साथ हैदरनगर पहुंची। रंजन शर्मा को हैदरनगर थाना पुलिस की सहायता से महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार कर किया। पूछताछ के दौरान रंजन ने बताया कि उसने मोबाईन बेच दिया है। जबकि लैपटॉप रांची में एक दोस्त के पास रखा हुआ है। पुलिस ने लैपटॉप व मोबाईल फोन को उसके निशानदेही पर जब्त कर लिया है। इस संबंध में हैदरनगर थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि महारष्ट्र से पांच पुलिसकर्मी हैदरनगर थाना आये थे। इसके बाद रंजन शर्मा को गिरफ्तार किया गया।