हजारीबाग। स्थानीय मार्खम कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में सिरसी गांव में कोरोना वैक्सीन जागरूकता अभियान चलाया गया। इस जागरूकता अभियान में मार्खम कॉलेज के प्राचार्य डॉ बिमल कुमार मिश्र, प्रोग्राम ऑफिसर बीएन सिंह, ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष संजय राणा समेत एनएसएस के स्वयंसेवकगण उपस्थित थे।
ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डा मिश्र ने कहा कि वे कोरोना के गाइडलाइन का पालन करते हुए फिजिकल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनना, सैनिटाइजर का प्रयोग करना तथा हाथ को हमेशा पानी से स्वच्छ रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि फिलवक्त कोरोना बीमारी की दवा उपलब्ध नहीं है, इसलिए इससे बचाव के लिए प्रत्येक व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाना तथा दूसरो को लगवाना अतिआवश्यक है।
इसके तहत पहला टीका लगवाने के बाद 28 दिनों के बाद दूसरा टीका सभी ग्रामवासी अवश्य लगवाएं। इस जागरूकता अभियान के तहत स्वयंसेवकों ने कोरोना गाइडलाइन के तहत फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ग्रामवासियों को जागरूक करने का प्रयास किया। कार्यक्रम के दौरान कई ग्रामवासियों को स्वयंसेवकों ने उनके निर्धारित टीकाकरण केंद्र की जानकारी दी। स्वयंसेवकों ने ग्रामवासियों को फिलवक्त 45 वर्ष से अधिक के ही लोगों को टीका लगवाने की सलाह दी।
इस जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वयंसेवकों में दीपक कुमार गुप्ता, खुशबू कुमारी, नेहा कुमारी, दानीश कुमार महथा, वीरेंद्र कुमार, तेजवंत कुमार, लालकिशोर महतो, कृष्णा कुमार साहू, शिवा कुमार, सुनील कुमार, बसंत कुमार उपस्थित थे। भारत सरकार के युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय, एनएसएस क्षेत्रीय निदेशालय, पटना के क्षेत्रीय निदेशक पीयूष परांजपे ने स्वयंसेवकों से नागरिकों को टीकाकरण में सहयोग करने का निर्देश दिया है।