रांची। पारा शिक्षकों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों से ये जानकारी मिल रही है की शिक्षा मंत्री ने कल एक बैठक बुलाई है जिसमें वह कल के बाद किसी भी समय नियमावली सौंप सकते है। यह पारा शिक्षकों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है।
हालांकि सूत्रों के हिसाब से ऐसा हो सकता है, अभी तक शिक्षा मंत्री के तरफ से या सरकार के तरफ से कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। अब देखना यह है कि क्या कल पारा शिक्षकों का इंतेजार खत्म होगा या फिरसे किसी कारणवश कल की बैठक पूरी नहीं होगी।
बता दें कि 10 सितंबर को एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा का शिष्ट मण्डल शिक्षा मंत्री से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंचा था और मोर्चा ने बिहार मॉडल के आधार पर निर्मित नियमावली को अविलंब लागू करने का आग्रह किया था।
इसपर शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया था कि SPD के स्थानांतरण, विधानसभा सत्र और 12 तारीख तक अवकाश के कारण विलंब जरूर हो रहा है, लेकिन सरकार पारा शिक्षकों को उनका अधिकार दिला के रहेगी।