बरकट्ठा (हजारीबाग)। मंगलवार को बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के कोनहारा, बरकट्ठा, शिलाड़ीह, लगनवां,जंबुवा आदि कई गांव में मंगलवार को ईद मिलादुन्नबी सादगी के साथ मनाया गया. प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए इस वर्ष भी जुलूस नहीं निकाला गया. इस्लामिक साल के रबीउल अव्वल माह की 12 तारीख को हजरत मोहम्मद सल्ल.अलैही व-सल्लम की पैदाइश का जश्न मनाया जाता है.
ईद मिलादुन्नबी का जश्न अहले सुबह फज्र नमाज के बाद शुरू होता है. समाज व देश की तरक्की व खुशहाली के लिए दुआएं मांगी गयी. कई जगह कुरआन खानी, मिलाद शरीफ की महफिले हुई. सुबह से ही मुस्लिम मुहल्लों में नात बज रहे थे. मुबारक हो जश्ने ईद मिलादुन्नबी,मेरे सरकार की आमद, या रसुल या रसुल फिजा में गूंज रहा था. मौके पर सिलाडीह पंचायत के पूर्व मुखिया निजाम अंसारी ने कहा कि हम सब मोहम्मद पैगंबर के बताएं रास्ते पर चलने का संकल्प लिए हैं तथा प्रशासन के द्वारा जो गाइडलाइन दिया गया है उसी का पालन करते हुए हम लोग त्यौहार मना रहे हैं मौके पर कुदुस अंसारी, निजाम अंसारी, हसमत अली, सफीक अंसारी, समीम अंसारी, समसुद्दीन अंसारी आदि कई लोग उपस्थित थे।