रांची। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) ने जुलाई में 318 करोड़ रुपये राजस्व की वसूली की है.
हालांकि निगम का लक्ष्य 400 करोड़ रुपये वसूली करने का है. निगम के निदेशक (ऑपरेशन) केके वर्मा ने कहा कि सभी एरिया बोर्ड को लक्ष्य के अनुरूप बिल वसूली करने का निर्देश दिया है.
उन्होंने बताया कि करीब छह लाख उपभोक्ताओं ने एक साल से बिजली बिल नहीं दिया है. उन उपभोक्ताओं की बिजली काटने का निर्देश दे दिया गया है. जो उपभोक्ता बिल जमा नहीं करेंगे, उनकी बिजली काटने का स्पष्ट निर्देश एरिया बोर्ड के अधिकारियों को दिया गया है.
उन्होंने यह भी कहा कि उपभोक्ताओं से भी आग्रह है कि समय पर बिल जमा करें. बिल की कॉपी यदि नहीं मिलती है, तो संबंधित एरिया के सहायक अभियंता, कनीय अभियंता या मीटर रीडर से संपर्क करें.