गढ़वा। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने गढ़वा के रानाडीह पंचायत के रोजगार सेवक अशोक शर्मा को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। एसीबी की टीम ने शुक्रवार अहले सुबह सिंचाई कालोनी से अशोक शर्मा को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ धर दबोचा।
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक से 10 हजार रुपये नाजायज राशि की मांग का आरोप है। एसीबी की टीम ने उक्त रिश्वतखोर रोजगार सेवक को हिरासत में लेकर पलामू चली गई। अशोक शर्मा ने भंडरिया गांव निवासी- ब्रजबिहारी चौधरी से आवास स्वीकृत कराने के नाम पर दस हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। मामला 5 हजार रुपये में तय हुआ। लाभुक ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग में की थी। एसीबी की टीम ने मामले की सत्यता की जांच कराई। जांचोपरांत निगरानी विभाग ने टीम गठित कर लाभुक को 5 हजार रुपये देकर उक्त रोजगार सेवक के मोहम्मदगंज स्थित आवास पर भेजा। जैसे ही रोजगार सेवक ने लाभुक से पैसा लिया, एसीबी की टीम ने उसे धर दबोचा।