Sahebganj : डॉ शैलेश कुमार गिरि ने किसानों से कहा कि भारतीय हलधर किसान यूनियन से जुड़ कर संगठन को खूब मजबूत करें। इसे इतना सशक्त बनायें कि आपकी हर जायज मांग को मानने के लिये शासन-प्रशासन को मजबूर होना पड़े। मौका था साहिबगंज में आयोजित किसानों के साथ बैठक का। किसानों के समूह के साथ भारतीय हलधर किसान यूनियन के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता सह बिहार झारखंड प्रदेश प्रभारी डॉ शैलेश कुमार गिरि ऑनलाइन जुड़े और सभी से उनका दर्द जाना। साथ ही उनकी समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया।
डॉ गिरि के संबोधन के बाद वहां मौजूद किसानों ने एक साथ एक सुर में कहा कि संगठन विस्तार कर अपनी एकता की ताकत का प्रदर्शन करेंगे। यह बैठक लक्ष्मन गोप की अध्यक्षता और प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार यादव की देखरेख में आयोजित की गयी थी। मौके पर डॉ शैलेश कुमार गिरि ने कल यानी सोमवार को किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की तस्वीर पर फूल-माला चढ़ाकर जयंती मनाने पर भी जोर दिया। साथ ही बैठक में किसानों के जोश और नारेबाजी को देख डॉ गिरि के मुख से निकला… साहिबगंज नंबर वन।
डॉ गिरि ने कहा कि जब सरकार ने किसानों के कृषि लोन को माफ करने का आदेश दिया है, वहीं कुछ रकम माफ करने की प्रक्रिया चल रही है। ऐसी सूरत में कर्ज देने वाले बैंकों को सब्र करना चाहिये। उन्हें किसानों को नोटिस नहीं भेजना चाहिये। डॉ गिरि ने वैसे बैंको से आग्रह किया है कि किसानों को नोटिस भेजना बंद करें। यदि उस नोटिस के चलते अवसाद ग्रस्त हो किसानों कुछ अनहोनी कर लें तो इसकी सारी जबाबदेही बैकों की होगी।
इसे भी पढ़ें : हटिया विस सीट से चुनाव लड़ने वाला ओम प्रकाश गुप्ता अरेस्ट… जानें क्यों
इसे भी पढ़ें : बिरसा मुंडा रत्न अवार्ड से नवाजे गये मशहूर डॉ यूएस वर्मा
इसे भी पढ़ें : जब अचानक मेधा डेयरी प्लांट पहुंची मंत्री शिल्पी, क्या हुआ… जानें
इसे भी पढ़ें : आग ताप रहे पांच लोगों को रौंदा, फिर खुद खाई में जा गिरी
इसे भी पढ़ें : एक टक्कर और 40 गाड़ियां राख, चीख-चीत्कार से दहल उठा इलाका