चरही। थाना अंतर्गत सीसीएल के तापिन साउथ परियोजना के समीन पैंतालीस कांटा में शुक्रवार को हाइड्रा पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक का नाम संजय कुमार, उम्र लगभग 40 वर्ष बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मृतक मूल रूप से गोड्डा जिले के पहाड़पुर का रहने वाला था। वह अपने पत्नी और तीन बच्चों के साथ कुज्जु, डटमा मोड़ में रहता था। मृतक संजय कुमार 15-20 सालो से इधर ही काम करता था।
कुछ साल पहले ही उसने एक हाइड्रा लिया था। शुक्रवार की सुबह संजय कुमार ऑपरेटर के साथ हाइड्रा जेएच-05बिवाई-1165 को लेकर तापिन साउथ के समीप पलटे हुआ हाइवा जेएच-02एएस-1515 को निकालने पहुचा था। दरअसल तापिन साउथ से कोयला लादकर ले जा रहे एक हाइवा ट्रक रात को पलट गयी थी। हाइवा को निकालने में संजय खुद खड़े होकर हाइड्रा ऑपरेटर का मदद कर रहा था। इतने में ही हाइड्रा का संतुलन बिगड़ गया और हाइड्रा भी पलट गया। इसी दरमियान संजय कुमार भारी भरकम हाइड्रा के नीचे आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के तुरंत बाद उसके पार्थिव शरीर को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।