रांची। झारखंड के समस्त 65000 पारा शिक्षक अब मुख्यमंत्री से अपने वादे को याद दिलाने के लिए अब लगातार ट्विटर पर मुख्यमंत्री जी को # करके वादा याद दिलाने का कार्य कर रहे हैं । तथा झारखंड के समस्त पारा शिक्षकों का स्थाई करण करते हुए वेतनमान अन्य राज्यों की तरह देने का आग्रह कर रहे हैं।
सभी पारा शिक्षकों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है ।आज से लगातार मुख्यमंत्री को ट्वीट करके उनके वादों को याद दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। हेमंत सरकार को बनाने में झारखंड के समस्त पारा शिक्षकों का अहम योगदान रहा है और फिलहाल में मधुपुर उपचुनाव में भी समस्त पारा शिक्षकों ने जेएमएम की पार्टी को सरकार बनाने में मदद की है।
मधुपुर चुनाव के क्रम में मुख्यमंत्री ने वादा किया था कि कुछ माह के अंदर पारा शिक्षकों का स्थायीकरण किया जाएगा । अब इस सरकार से समस्त पारा शिक्षक आश लगाए हुए बैठे हैं कि हम लोगों का बहुत जल्द स्थायीकरण किया जाएगा। पारा शिक्षकों का कहना है कि हम सभी शिक्षक आंदोलन करना नहीं चाहते हैं किंतु झारखंड सरकार हम सभी को मजबूर कर रही है आंदोलन करने पर। बार-बार वादा करके और वार्तालाप करके हम लोगों को बरगलाने का कार्य किया जा रहा है । अब यदि झारखंड में पारा शिक्षक उग्र आंदोलन करते हैं तो इसकी सारी जिम्मेवारी झारखंड सरकार की होगी।