बरकट्ठा संवाददाता। बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र विभिन्न स्थानों में काली पूजा धूमधाम से मनाई जा रही है । बरकट्ठा बाजार टांड़ में काली पूजा 50 वर्षों से भी अधिक समय से मनाया जा रहा है और 10 वर्षों से भव्य रुप से काली पूजा बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र में मनाया जा रहा है। वही काली पूजा बरकट्ठा के पुजारी आनंद पांडे ने कहा कि काली पूजा हम लोग वर्षों से मनाते आ रहे हैं इसके पीछे यह मान्यता है कि राक्षसों का वध करने के बाद भी जब महाकाली का क्रोध कम नहीं हुआ तब भगवान शिव स्वयं उनके चरणों में लेट गए, इसी की याद में उनके शांत रूप लक्ष्मी की पूजा शुरुआत हुई । जबकि इसी रात इनके रौद्र रूप काली की पूजा का विधान भी कुछ राज्यों में है ।
https://youtu.be/r_hukrQEOdI
वही बरकट्ठा काली पूजा के अध्यक्ष मोनू मंडल ने कहा कि पूजा हम लोग शांतिपूर्वक धूमधाम से कर रहे हैं। श्रद्धालु लोग काफी संख्या में आ रहे हैं और हम लोग कोविड-19 को देखते हुए पूजा अर्चना कर रहे हैं। मौके पर पुजारी आनंद पांडे, अध्यक्ष मोनू मंडल ,कोषाध्यक्ष बिट्टू मोदी, सचिव मुकेश मंडल, महेश मंडल, राम जी मंडल, विनोद साव, सरजू साव, नरेश मंडल, अजीत मंडल, पंकज मोदी,प्रवीण पांडे, आदि कई लोग उपस्थित थे।