खूँटी (स्वदेश टुडे)। जिले के खरवार भोगता समाज को जनजातीय वर्ग में सूचीबद्ध करने के लिए उक्त समाज पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री सह खूँटी सांसद को ज्ञापित कराने के लिए जिला सांसद प्रतिनिधि को आज एक मांगपत्र ज्ञापन सौंपा। अपने जाति को आदिवासी के वर्ग में रखने हेतू केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा तक विषय रखकर खरवार भोगता समाज को आर्थिक सबल बनाने में मदद करने के लिए आग्रह किया है। ताकि आर्थिक दृष्टिकोण से अत्यंत पिछड़ा समाज को आर्थिक दृष्टिकोण से सबल बनाया जा सके। यही कारण है कि अभी तक भोगता समाज के लोगों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने में भी अभी पीछे रहने को मजबूर हैं। सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार ने त्वरित इस विषय को केंद्रीय मंत्री तक बातों को पहुंचाया। उन्होंने कहा कि खरवार भोगता समाज धीरे-धीरे आर्थिक की स्थिति से बिछड़ते जा रही है। इसलिए जहां तक सम्भव हो सके मदद किया जाएगा।
इस दौरान खरवार भोक्ता समाज विकास संघ खूंटी जिला के संरक्षक सुदर्शन भोगता, जिलाध्यक्ष संजय प्रधान, सचिव धीरज प्रधान, कोषाध्यक्ष भोला प्रधान, सलाहकार आशिया प्रधान व अबू प्रधान, प्रखंड अध्यक्ष करमसिंह प्रधान, सुकरा प्रधान, अभय प्रधान, मंगरु प्रधान आदि उपस्थित थे।