खूँटी। विगत 01 अगस्त को पिपराटोली से चोरी की गयी ट्रक को खूँटी पुलिस ने महज 24 घंटे में बंगाल से बरामद कर लिया। यही भर नहीं बल्कि एक व्यक्ति को ऑरेस्ट करने में भी सफलता पायी। लेकिन उसके साथ रहे एक व्यक्ति ने पुलिस की सेंध का भनक लगते ही धीरे से खिसक लिया।
इस मामले में प्रदीप कुमार लहकार ने 02 अगस्त को सबेरे थाना में आवेदन देकर अपने ट्रक (सी.जी. 04 जे.ए. 0314) को पिपरा टोली स्थित दीवाकर पेट्रोल पम्प से चुरा ले जाने की जानकारी दी। साथ ही, यह भी बताया कि ट्रक को पं.बंगाल के बाँकुड़ा जिला क्षेत्र स्थित काला पाथर टोल प्लाजा क्रॉस करने की सूचना उन्हें मिली है।
इस मामले में थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो ने इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के समक्ष अग्रसरित किया। तत्काल पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर पं. बंगाल के लिए कूच कर दिया। वहां संभावित क्षेत्रों में छापामारी करते हुए अंततः बलिया टाँड़ थाना क्षेत्र के भारत पेट्रोल पम्प के निकट ट्रक को बरामद कर जब्त कर लिया।
साथ ही कार्तिक मुण्डा नामक एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया। जो खूँटी के ही नामकोम शिवमंदीर क्षेत्र का निवासी है। मात्र 24 घंटे के अंदर सुदूर पं. बंगाल क्षेत्र से ट्रक को बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफल छापामारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार की अगुवाई में थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो सहित पुलिस अवर निरीक्षक पुष्पराज कुमार, विश्वजीत ठाकुर सहित आरक्षी ललित किशोर मिंज तथा आनंद कुमार सिंह शामिल थे।