हजारीबाग। नगर निगम के सभी 36 वार्डों के विभिन्न मोहल्ले में अब निगम निगम द्वारा ईएसएल कंपनी के माध्यम से करीब 6 करोड़ की लागत से 7हजार285 एलइडी स्ट्रीट लगाया जाएगा, जिससे पूरा हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र दूधिया रोशनी से जगमग हो उठेगा। ईएसएल कंपनी लाइट लगाने के साथ आगामी 5 वर्षों तक इसके रखरखाव का भी कार्य देखेगी। ईएसएल ने लाइट इंस्टलेशन का कार्य मेडास कंपनी को करने का जिम्मा दिया है। एलइडी लाइट लगाने के इस कार्य की गुरुवार को निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 22 स्थित शिवपुरी मंटू बाबू चौक के समीप हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल और स्थानीय वार्ड पार्षद रेशिका लाल ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर और स्विच ऑन करके श्रीगणेश किया। यहां पहुंचने पर स्थानीय वार्ड पार्षद के नेतृत्व में विधायक श्री जायसवाल का मोहल्ले वासियों ने पुष्पगुच्छ भेंटकर और फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।
मौके पर सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की किसी भी शहर की खूबसूरती विशेषकर रात्रि में स्ट्रीट लाइट से दिखती है साथ ही विशेषकर वर्षात के समय में स्ट्रीट लाइट की महत्ता आवागमन और विचरण के दौरान बढ़ जाती है। ऐसे में बड़ी संख्या में स्ट्रीट लाइट के लग जाने से जहां शहर की खूबसूरती बढ़ेगी वहीं जनमानस को बड़ी सहूलियत होगी। विधायक श्री जायसवाल इस कार्य के लिए नगर निगम हजारीबाग प्रशासन को तहे दिल से धन्यवाद दिया साथी उनसे आग्रह किया कि निगम का मासिक बोर्ड बैठक भी का समय आयोजित हो ताकि निगम क्षेत्र विवादित विकास, सफाई सहित अन्य कार्य कार्य शुचारु रूप से चलता रहे। मौके पर विशेष रूप से स्थानीय वार्ड पार्षद रेशिका लाल, पूर्व मुखिया चंदन कशेरा, मेड़ास कंपनी के अधिकारी संजय कुमार, नगर निगम के कनीय अभियंता राजकुमार रजवार, कनीय अभियंता विकास रवानी, वार्ड जमादार दीपक गोस्वामी, स्थानीय मंजू सिन्हा, असीम सिन्हा, रोहित कुमार जैकी, कुमुद सिन्हा, छोटू कुमार, शिव बच्चन सिंह, अंकुश कशेरा, अंकित कुमार, अजय कुमार, राहुल कुमार, संजीव कुमार, अभी कशेरा सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।