हजारीबाग। फहीमा एकेडमी सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त प्लस टू स्कूल में नेशनल डॉक्टर्स डे के मौके पर विद्यार्थियों ने मानवता के मसीहा, कोरोना वॉरियर्स हमारे डॉक्टर्स का नारा देकर डॉक्टरों के प्रति हृदय से आभार प्रकट किया। इस अवसर पर प्राचार्य फरहा फातमी द्वारा ऑनलाइन फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने डॉक्टर, नर्स एवं मेडिकल कर्मी का रूप धारण कर भाषण दिया और डॉक्टरों के योगदान के प्रति भावपूर्ण आभार जताया।
प्राचार्य फरहा फातमी ने कहा कि डॉक्टर हमारे लिए मसीहा हैं। इस कोरोना काल में अपनी जान की परवाह ना करते हुए जनता के लिए उन्होंने जो किया है वह यादगार रहेगा। वहीं सचिव अहमद अली ने कहा कि नेशनल डॉक्टर्स डे पर इस प्रतियोगिता द्वारा हम कोरोना वॉरियर्स हमारे डॉक्टर्स को एक छोटी सी भेंट देना चाहते हैं। इस प्रतियोगिता में कक्षा तृतीय के छात्र आकाश मुंडा प्रथम, कक्षा आठवीं की छात्रा सिमरन परवीन द्वितीय व कक्षा सातवीं की छात्रा साजिया परवीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में स्कूल शिक्षक हसरत अली, आकाश उपाध्याय, अभिषेक तिवारी, रोशन अग्रवाल, मेहंदी हसन, मनोज मेहता, उषा राणा एवं मोहम्मद शफीक का महत्वपूर्ण योगदान रहा।